MUMBAI: महाराष्ट्र का नया सिनेरियो, MNS में शामिल हो सकते हैं बागी विधायक!

The Sootr 2022-06-27

Views 11

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में छिड़ा सियासी संग्राम (Political Struggle) थमता नहीं दिख रहा है...इसी बीच राज्य में नए चुनावी समीकरण (Electoral Equations) बनते दिख रहे हैं...खबरों के मुताबिक शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायक (Rebel MLAs) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के भाई राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( Maharashtra Navnirman Sena) में शामिल हो सकते हैं...फिलहाल बागी गुट (Rebel Faction) के पास सबसे बेहतर विकल्प मनसे में शामिल होना ही माना जा रहा है...उधर एकनाथ शिंदे ने भी राज ठाकरे से तीन बार बात की है....हालांकि इस बातचीत को राज ठाकरे की सेहत जानने के लिए किया गया फोन बताया जा रहा है... मनसे लगभग पूरे महाराष्ट्र में स्थापित है...ऐसे में किसी अन्य पार्टी के साथ मिलने की जगह शिंदे गुट (Shinde Faction) के लिए मनसे सबसे सटीक पार्टी मानी जा रही है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS