#eknathshinde #devendrafadnavis #shivsena
रविवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बड़ा दावा किया है ....जिसको जानकर यहां की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है ....शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना के 40 बागी विधायकों में से 22 जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे...सामना में साप्ताहिक कॉलम में शिवसेना बारिश और सुखाड़ के दौरान निष्क्रिय रहने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी तंज कसा है। उद्धव की शिवसेना ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना भाजपा की एक अस्थायी व्यवस्था है...यदि ऐसा होता है को सीएम एक नाथ शिंदे के लिए बड़ा झटका माना जाएगा ....शिवसेना ने आगे अपने मुखपत्र में सीएम पर तंज और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है ....