Maharashtra में Shivsena से बगावत कर Shinde गुट BJP के साथ गठबंधन कर अपनी सरकार बना चुका है. वहीं उद्धव ठाकरे गुट उन्हें पदों से इस्तीफा देकर दोबारा जनता के सामने जाने की चुनौती दे रहा है. इसी बीच शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे गुट से दोबारा रिश्ता जोड़ने के अहम शर्त सामने रखी है.
#eknathshinde #shivsena #uddhavthackrey #amarujala