अपने बयानों और कार्यप्रणाली के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाली उमा भारती (Uma Bharti) एक बार फिर सुर्खियों में है...इस बार उमा भारती (Uma Bharti) शराब दुकान (Liquor Shop) पर भगवा झंडा देख भड़क गईं...बस फिर क्या था, उमा भारती (Uma Bharti) ने अपना काफिला रुकवाया और शराब दुकान से भगवा झंडा को उतरवाया....इस दौरान उमा भारती ने पुलिस प्रशासन को शराब दुकान संचालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए...उमा भारती ने ट्वीट कर शराब दुकान पर भगवा झंडा (Saffron Flag) होने पर दुख जताया...उन्होने ट्वीट कर कहा कि जाम सांवली के हनुमानजी के दर्शन करके वापस लौट रहीं थीं... रास्ते में पीपला नारायणवार से निकलते ही सड़क किनारे भगवा झंडा लगा हुआ दिखाई दिया...जब गाड़ी रुकवाकर देखा तो वह देशी व विदेशी शराब की दुकान थी....उमा ने ट्वीट कर कहा मैं बहुत लज्जित हूं...भगवा झंडा लगाकर शराब दुकान खोल ली है...