मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार और पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ दिन पहले ही उमा भारती ने खुद को सीएम की पहली लाड़ली बहना बताया था। और अब एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रदेश के अस्पतालों की दुर्दशा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उमा ने ट्वीटर पर लिखा कि हमारी सभाओं पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं, दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों के बर्न यूनिट और आईसीयू में एसी नहीं हैं। गरीब, महिलाएं, बच्चे और मरीज गर्मी में तड़प रहे हैं। उन्होंने इस असमानता को शर्मनाक करार दिया है। उमा भारती ने अपने ट्वीट में विदिशा के जिला अस्पताल की हालत का हवाला दिया है। उन्होंने लिखा कि मैंने अखबारों में विदिशा के जिला अस्पताल में बर्न और आईसीयू यूनिट में एसी नहीं होने की खबरें पढ़ीं। उमा भारती ने लिखा कि जब विदिशा का यह हाल है तो पूरे प्रदेश की हालत क्या होगी।