केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कई दिनों से दिए जा रहे तीखे बयानों से कन्नी काट ली। सवालों पर प्रहलाद पटेल कभी ना-नुकुर में गर्दन हिलाते रहे तो कभी मुस्कुराते दिखे। उन्होंने साफ कहा कि मैं उमा जी पर कोई भी टिप्पणी करने को तैयार नहीं हूं। पत्रकारों ने प्रहलाद से पूछा कि क्या वे मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जा सकते हैं तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि आइए, भोजन करने चलते हैं।