चीन ने भारत की तारीफ की है. सुन के कैसा लग रहा है कि चीन ने भारत की तारीफ की है? ज़ाहिर सी बात है कि चीन अगर भारत की तारीफ करे तो इसे रेयर मोमेंट मान सकते हैं. रेयर मोमेंट इसलिए कि 2017 के डोकलाम स्टैंड ऑफ के बाद से भारत के साथ चीन के रिश्ते कभी नहीं सुधरे. ऐसे में ये सुनकर आपके ज़ेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आख़िर हुआ क्या की चीन ने भारत की तारीफ कर दी? तो हुआ ये है कि चीन में श्रीलंका मामले में भारत की तारीफ की है. श्रीलंका अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुज़र रहा है. ऐसे में भारत ने अपने इस पड़ोसी देश की जिस तरह से मदद की है...चीन ने उसकी तारीफ की है. तारीफ करते हुए चीन ने भारतीय मदद को 'ग्रेट एफर्ट' बताया है. चीन की तरफ से ये तारीफ बुधवार को सामने आई. क्या है इस तारीफ के मायने ये जानने के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.