समझिए कि कैसे भ्रष्टाचार और गलत नीतियां.. सिर्फ दो साल में पूरे देश को बर्बाद कर सकती हैं... श्रीलंका में करीब 116 दिन पहले मार्च के महीने में सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए थे... और आखिरकार 116 दिनों के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को भागना पड़ा... अब वो इस्तीफा देने के भी तैयार हो गए हैं... लेकिन उनके राष्ट्रपति आवास पर श्रीलंका की आम जनता का कब्जा हो चुका है...