#srilanka #srilankacrisis #china #amarujala #worldnews
एक्सपर्ट के मुताबिक श्रीलंका की बड़ी आर्थिक समस्याओं के पीछे चीन की भूमिका मानी जा रही है...हंबनटोटा से लेकर प्रस्तावित कोलंबो पोर्ट सिटी तक, हर जगह चीन की मौजूदगी दिखाई देती है...श्रीलंका के गंभीर वित्तीय संकट के बारे दुनिया को उस समय पता चला, जब सरकार ने पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय आर्थिक आपातकाल की घोषणा की थी...उस समय देश की मुद्रा में जबर्दस्त गिरावट आई थी...इसलिए श्रीलंका की बड़ी आर्थिक समस्याओं में चीन की भूमिका संदिग्ध लगती है