जब योगी आदित्यनाथ की उम्र महज 20 साल थी. तब ना उनका सपना सांसद बनने का था और ना ही राजनीति की तरफ उन्होंने कदम बढ़ाए थे. मां और पिता चाहते थे कि बेटा पढ़ाई लिखाई करके एक अच्छी नौकरी करें. दूसरी तरफ उनके बहनोई यानी जीजा जी चाहते थे की उनका साला वामपंथी बने .लेकिन योगी ने किसी की नहीं सुनी और योगी को गुरु अवैद्यनाथ मिले और वो आज यूपी के मुख्यमंत्री हैं.