Anand Singh Bisht, father of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, breathed his last at AIIMS in Delhi on Monday. CM's father had been ill for a long time. Let us tell you which disease you were suffering from. Yogi's father Anand Singh Bisht had liver and kidney problems and was admitted to AIIMS from 13 April. Here, the team of Dr. Vineet Ahuja of Gestro Department was treating them.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में अपनी अंतिम सांस ली. सीएम के पिता काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। चलिए आपको बताते है कि कौन से बीमारी से पीड़ित थे. योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट को लिवर और किडनी की समस्या थी और 13 अप्रैल से वो एम्स में भर्ती थे. यहां पर गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रहे थे.
#YogiAdityanath #AnandSinghBisht #oneindiahindi