उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YogiAdityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) का 20 अप्रैल 2020 को निधन हो गया है। 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट ने आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में अंतिम सांस ली।
#UPChiefMinister #AIIMS #CMYogiAdityanathFatherpassesaway
योगी के पिता आंनद सिंह बिष्ट को गंभीर हालत में दिल्ली के AIIMS लाया गया था। सोमवार को चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। इसके बाद जल्द ही उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए पैतृक गांव में शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी बीच उनका निधन हो गया।
#India #UttarPradesh #NarendraModi #CoronaVirus #COVID19 #YogiAdityanath #UP #आनंदसिंहबिष्ट #YogiAdityanathकेपिताAnandSinghBishtकानिधन
#YogiAdityanath #YogiAdityanathFatherDied #UPCMFatherDied