UP CM Yogi Adityanath ने कैसे निभाया राजधर्म? मां को लिखा पत्र,कर्तव्यबोध के कारण अंतिम संस्कार में नहीं आएंगे

Patrika 2020-04-21

Views 78

#YogiAdityanath #AnandSinghBisht #Corona #Lockdown
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (YogiAdityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट (Anand Singh Bisht) का 20 अप्रैल 2020 को निधन हो गया है। 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट ने आल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में अंतिम सांस ली।
#UPChiefMinister #AIIMS #CMYogiAdityanathFatherpassesaway
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को देखते हुए, वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए 21 अप्रैल को नहीं जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पिता आनंद सिंह विष्ट को याद करते हुए लिखा है।
#CoronaVirus #COVID19 #YogiAdityanath
इस पत्र में योगी ने लिखा है कि वह अपने पूज्यपिताजी के कैलाशवासी होने पर वह काफी दु:खी और शोकाकुल हैं। वह उनके पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भव से लो कमंगल के लिए समर्पित भव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने उन्हें दिया है।
#India #UttarPradesh #NarendraModi
अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने को कर्तव्यबोध के कारण वह नहीं जा रहे हैं। 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता और महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले रहे हैं।
#YogiAdityanath #YogiAdityanathFatherDied #UPCMFatherDied

पूजनीय मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वह लॉकडाउन का पालन करने हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल हों। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि—कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जरूर आउंगा।
#UP #आनंदसिंहबिष्ट #YogiAdityanath #AnandSinghBisht #निधन
#YogiAdityanath #AnandSinghBisht #EmotionalLetter #lettertofamily #UPChiefMinister #Dutyfirst

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS