#Panipat #Miscreants #Encounter #kidnapping
Raja kheri Village और Kutani Road के बीच CIA ने Monday Morning करीब 3Am Encounter में Two Miscreants Arrested कर लिया। Encounter में Miscreant को पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। बदमाशों ने 21 मई को किराना स्टोर संचालक का kidnapping कि थी और उसे छोड़ने के नाम पर अब परिवार से 80 Lakh Rupay Ransom मांगी थी। बदमाश तय किए गए ठिकाने पर रुपए लेने के लिए जा रहे थे। इसी बीच Haryana Police में मुठभेड़ में बदमाशों को काबू कर लिया और संचालक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। Encounter में पकड़े गए Miscreant की पहचान Bharat Nagar निवासी Sonu उर्फ Baba और Saini Colony निवासी Saurabh के रूप में हुई है। पुलिस की टीम मुठभेड़ के बाद दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें Rohtak Pgi रेफर किया