#Jind #Cia #Rohtak #Robbery #Encounter #Miscreants
Jind के Uchana शहर के Village Palwan में robbers को पकड़ेने आई Rohtak CIA की Team पर miscreants opened fire कर दीं। Badmasho और Police के बीच हुई Encounter में एक Policemen गोली लगने से Injured हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि एक बदमाश को भी इस दौरान गोली लगी है। घायल पुलिसकर्मी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।