प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी के 80वें जन्मदिन समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने कहा गणपति सच्चिदानंद स्वामी जी का जीवन एक उदाहरण है। देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों में कई आश्रम, इतनी बड़ी संस्था, अलग-अलग प्रकल्प। लेकिन सब की दिशा और धारा एक ही है। जीव मात्र की सेवा और जीव मात्र का कल्याण है।