हम आपको इस एनिमेशन के जरिये टाइम मशीन को समझाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके जरिये समय यात्रा यानि टाइम ट्रवल किया जा सकता है.. आप वर्तमान की दुनिया से भविष्य की दुनिया में दाखिल हो सकते है.. जेम्स ओलीवर जिस भविष्य की दुनिया के दावे कर रहा है ऐसे दावे करने वाला वो अकेला नहीं है.. इससे पहले भी कई लोग भविष्य की दुनिया में जाने और वहां से वापस लौट आने के दावे कर चुके हैं..