Guna| बरसों से सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को सड़क बनने के बाद भी निराशा हाथ लगी है...गोलाखेड़ी से धरनावदा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण बेपरवाह तरीके से किया गया है... यहां सड़क निर्माण में मुरम की जगह मिट्टी का ज्यादा इस्तेमाल कर दिया...जिससे सड़क से वाहन गुजरने पर डामर उखड़ कर गिट्टी बाहर निकल आती है...घटिया निर्माण की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है...इसकी शिकायत के लिए भी ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है... ग्रामीण अब घटिया निर्माण का विरोध कर रहे हैं... शिकायत के लिए ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को फोन किया...फोन नहीं लगने पर ग्रामीणों ने उन्हें मैसेज कर दिया... वहीं जब हमने सड़क का मुआयना किया तो वहां कोई जिम्मेदार नजर नहीं आया... जब हमने मशीन चलाने वाले मजदूर से बात की तो उसने बात करने से ही मना कर दिया....