छतरपुर. मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली का आलम छतरपुर में देखने को मिला। जहां एक गर्भवती को एंबुलेंस नहीं मिली, जैसे-तैसे वो अस्पताल पहुंची तो वहां इमरजेंसी डॉक्टर और नर्स नदारद थे। नतीजा ये हुआ कि गर्भवती ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना के बाद छतरपुर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है।