#Sonipat #GoogleBoy #TarunGahlawat #Google #CyberSecurityExpert #Amrica
Sonipat के Google Boy Tarun Gahlawat बतौर Google में cyber security expert नियुक्त होकर कमाल का काम किया है। मूलरूप से Haryana के Sonepat के रहने वाले Tarun की इस उपलब्धि की हर ओर तारीफ हो रही है, क्योंकि Google में cyber security expert नियुक्त होने के साथ 1.25 crore package annually का लाजवाब पैकेज भी मिला है। दरअसल, 17 Age तक 1.25 crore package annually मिलेंगे और 18 Age का होने पर Tarun का यह सालाना पैकेज करीब 2 Crore रुपये का हो जाएगा।