Sonipat #WifeMurder #CrimeNews
सोनीपत के गोहाना में खटीक बस्ती में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने पांच साल पहले साथ काम करने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि वह उसके चरित्र पर संदेह करता था।सास जब गोहाना में आयोजित रैली में गई तो वारदात को अंजाम दिया। सास घर लौटी तो उसे वारदात का पता चला।