#Rohtak #TripleMurderCase #kalanaurAnajMandi
कलानौर अनाजमंडी में हुए तिहरे हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है।महिला के पति देवेंद्र के दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। वह दूसरी महिला के साथ रहना चाहता था। लेकिन पत्नी और दोनों बेटियां इसमें रोडा बन रही थी।इसके अलावा वह बाक बात पर पत्नी को प्रताड़ित करता था।दोनों के बीच झगड़े काफी बढ़ चुके थे। इसलिए उसने पत्नी और दोनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी।