#Sonipat #Gannur #Women #Unconscious #PoisonousGas
Sonipat के Gannaur में Panchi Gujran Road पर हुंडई मेंटल कंपनी में स्क्रैप पिघलाने के दौरान अचानक निकली Gas से Womens की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह Unconscious होकर गिरने लगी। इस दौरान करीब 30 महिलाओं को तबियत बिगड़ने के चलते आसपास के Private Hospital व सीएचसी गन्नौर में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद डीएसपी की टीम फैक्टरी में पहुंच गई है।