#ICJ #Russia #JusticeDalveerBhandari
हेग स्थित अंतरराष्ट्र्रीय न्यायालय ICJ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन की याचिका पर आईसीजे में मतदान कराया गया। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि आईसीजे के जस्टिस दलवीर भंडारी ने भी रूस के खिलाफ मतदान किया। आईसीजे ने रूस को तुरंत हमले बंद करने को कहा है। जस्टिस भंडारी लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत आईसीजे में पदस्थ हैं। जस्टिस भंडारी अपनी निष्पक्ष और बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। आईसीजे में रूस के खिलाफ 13 जजों ने मतदान किया जबकि पक्ष में केवल दो ने मतदान किया। इन 13 जजों में न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी भी शामिल थे।