Hindi News Bulletin: On the election of Dalvir Bhandari, nominated by India in the International Court, Britain says that the close friend is happy with the victory of India. Bihar BJP President and Lok Sabha MP from Ujayarpur Nityanand Rai has given a controversial statement. In a program, he said, "Prime Minister Narendra Modi is leading the country from difficult situations, it is a matter of pride for us, and if he raises a finger on him, he will cut down his hand, the order of the Shiv Sena attack on the Modi government. In the editorial of the mouthpiece affair, Shiv Sena has attacked the Narendra Modi today.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की ओर से नामित दलवीर भंडारी के निर्वाचन पर ब्रिटेन का कहना है कि वह करीबी दोस्त भारत की जीत से खुश है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है. यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे । मोदी सरकार पर शिवसेना के हमले का क्रम जारी है. मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने आज नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है.