विवादों के स्वयंभू बाबा नित्यानंद के खिलाफ सख्ती तेज हो गई है। रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपी नित्यानंद के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। दिसंबर में गुजरात पुलिस ने दावा किया था कि वो देश से भाग गया है। उसकी तलाश में विदेश मंत्रालय भी मदद कर रही है। बुधवार को गुजरात पुलिस ने बताया कि नित्यानंद की तलाश में इंटरपोल ने नोटिस जारी किया है।
#ParamhansaNithyanand #Nithyanand #Kailaasa