Bollywood actress Kangana Ranaut and the Maharashtra government are not taking the name of the dispute. The controversy has gained further momentum after the BMC broke alleged illegal construction in Kangana's bungalow. Now the attack on the part of Kangana and Shiv Sena continues. Shiv Sena alleges that BJP is doing all this. Shiv Sena has targeted BJP and Kangana Ranaut in its mouthpiece Saamana.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएमसी द्वारा कंगना के बंगले में कथित अवैध निर्माण तोड़ने के बाद इस विवाद ने और तूल पकड़ लिया है. अब कंगना और शिवसेना की तरफ से वार पलटवार जारी है. शिवसेना का आरोप है कि ये सब बीजेपी करवा रही है.शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी और कंगना रनौत पर निशाना साधा है
#KanganaRanaut #ShivSena #BJP