Magha Purnima 2022 Date: माघ पूर्णिमा कब है 2022 | माघ पूर्णिमा 2022 शुभ मुहूर्त | Boldsky

Boldsky 2022-02-15

Views 3

Magha Purnima 2022: The month of Magha is going on. According to the Hindu calendar, the month of Magha is considered to be the 11th month. From the religious point of view, the month of Magha is considered very sacred and important. The full moon that falls in the month of Magha is known as Magha Purnima. The special importance of bathing and donating in the holy river has been told on this day. When is Magha Purnima? know- According to the auspicious time of Magh Purnima 2022 , 16 February 2022, Wednesday is the full moon date of Shukla Paksha of Magh month. This day is called Magha Purnima. Poornima fast will be observed on this day. According to the Panchang, the date of full moon will start from 09:42 pm on Tuesday, 15 February 2022. The date of full moon will remain till 01.25 pm on 16 February.

Magha Purnima 2022 : माघ का महीना चल रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ का महीना 11वां महीना माना गया है. धार्मिक दृष्ठि से माघ के महीने को बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है. माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है. माघ पूर्णिमा कब है? जानते हैं- माघ पूर्णिमा 2022 शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार 16 फरवरी 2022, बुधवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसी दिन को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. पूर्णिमा का व्रत इसी दिन रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार पूर्णिमा की तिथि 15 फरवरी 2022, मंगलवार को रात 09 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होगी. पूर्णिमा की तिथि 16 फरवरी को रात 01 बजकर 25 मिनट तक रहेगी.पौराणिक मान्यता के अनुसार माघ के महीने में देवतागण पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयागराज में स्नान, दान और जाप करते हैं. माना जाता है कि इस दिन प्रयागराज में गंगा स्नान करने से सभी कामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

#MaghaPurnima2022

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS