शाहजहांपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाई गईं आशा वर्कर पूनम पांडेय ने शाहजहांपुर के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. पूनम पांडेय वहीं है जिनके साथ पुलिस ने मारपीट की थी. जिसके बाद वो चर्चा में आई थी. चलिए दिखाते हैं उनके आने से शाहजहांपुर की जंग की रोमांचक हो गई है.