प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने झंडा रोहण किया और भारत माता की जय वंदे मातरम का उद्घोष भी वित्त मंत्री ने किया। वित्त मंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत सौभाग्य का दिन है। शाहजहांपुर पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जहां पुलिस बल ने शानदार मार्च पास्ट किया। बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें खूब सराहा गया। बड़ी संख्या में लोग गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।