आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. और 22 जनवरी यानी दो दिन बाद नई टीमों यानी लखनऊ और अहमदाबाद को अपने ट्रेड किए प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को देनी है. जिस तरह से केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल में भारी डिमांड दिखाई दे रही है, उसी तरह से एक खिलाड़ी और है जिसके लिए एक नहीं बल्कि चार-चार टीमें अपनी ताकत लगा रही हैं. और वो हैं श्रेयस अय्यर (shreyas iyer). जी हां. जैसा आप जानते ही हैं कि आईपीएल 2022 में टीमों के पास कप्तानों की कमी है. ऐसे में अय्यर के ऊपर कई टीमें अपनी नजर बनाए रखी हैं.#ipl2022 #iplmegaauction #iplupdate