Tamil Nadu allrounder Vijay Shankar has been called in as the replacement for KL Rahul and Hardik Pandya who have been sent home after they were suspended over their controversial comments in a TV show.While Shankar will be the lone replacement in the team for the Australia series, 19-year-old Shubman Gill will join the team for the New Zealand series.
#IndiaVsAustralia #VijayShankar #ShubhmanGill
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर और बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में जोड़ा गया है। दोनों हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल का स्थान लेंगे। हार्दिक-राहुल को करण जौहर के टीवी चैट शो 'कॉफी विद करण' में आपत्तिजनक बयान देने के कारण टीम से सस्पेंड कर दिया गया है। विजय ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे सीरीज में ही टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं, शुभमन न्यूजीलैंड सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे।