Hardik Pandya and KL Rahul suspended, inquiry pending | वनइंडिया हिंदी

Views 88

India will not be fielding Hardik Pandya and K L Rahul in Saturday's ODI series-opener against Australia after Committee of Administrators (CoA) member Diana Edulji recommended a suspension pending inquiry for their controversial comments on women during a TV show. Rahul was not considered for selection while Pandya will not feature at least in the game on Saturday. A final decision on the matter is still awaited.

#HardikPandya #KLRahul #PandyaRahulsuspended

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में टीम इंडिया के सदस्य हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के कमेंटों का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्‍यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने इन दोनों सितारा खिलाड़ियों को विनोद राय के बयान से इतर और कड़ी सजा देने की बात कही है, अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए. और सजा भुगतने और और उचित तरीके से संवेदनशील प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही पंड्या और राहुल को टीम से जुड़ना चाहिए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS