Rahul revealed his mom found condom in his jeans when he was almost 18 and told his dad about it. His dad scolded him for the same, but later at night told him he was happy that he was staying safe. Meanwhile, Hardik told Karan how discussing sex has never been an issue in his family. He shared how he tells his parents "Aaj karke aaya (I did it today).
कॉफी विद करण के एपिसोड में क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या गेस्ट थे, शो में दोनों मेहमानों से उनकी लव और सेक्स लाइफ पर भी सवाल किए गए। करण जौहर ने केएल राहुल से उनके एक शर्मिंदगी भरे पल के बारे में पूछा जब उनके कमरे में उनकी मां को कंडोम मिला था और उन्होंने पिता से उन्हें डांटने के लिए कहा था। पिता ने उनकी खूब पिटाई लगाई थी लेकिन बाद में सुरक्षित यौन संबंध बनाने को लेकर उनकी तारीफ भी की थी।
#KoffeeWithKaran6 #HardikPandya #KLRahul #KaranJohar