Subhman Gill departs for 76, In trying to hit one six too many, Shubman Gill is caught out at the long-on boundary ropes by Evin Lewis. Hardik Pandya picks his first wicket of the night as KKR lose their second. Lewis takes a good catch at long on. It was the slower ball which did the trick for Pandya. He departs for 76 off 45 balls.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को क्रिस लिन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने धमाकेदारी शुरुआत दिलाई, पहले विकेट के गिल और लिन के बीच 96 रन की शानदार साझेदारी हुई,16वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने शुभमन को लुईस के हाथों कैच आउट कराया और कोलकाता को दूसरा झटका दिया। गिल ने 45 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन की बेहतरीन पारी खेली।
#IPL2019 #KKRvsMI #SubhmanGill #HardikPandya