America के टेक्सास में एक पाकिस्तानी आतंकी ने एक यहूदी मंदिर पर हमला करके 4 लोगों को बंधक बना दिया है और उसकी शर्त है कि वह Afiya Siddqui को रिहा करवाना चाहता है। आफिया सिद्धकी फिलहाल 86 साल के लिए अमेरिका के जेल में बंद है। लेडी अलकायदा के नाम से जाने जाने वाली आफिया सिद्धकी ने अमेरिकी सेना के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने और उन पर जानलेवा हमले करने की आरोपी है जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।