Politics seems to be heating up over the arrest of three Kashmiri students from Agra for celebrating Pakistan's victory against India in the T20 Cricket World Cup match. demanded his immediate release. Mehbooba Mufti tweeted on Thursday and wrote, "The action taken on Kashmiri students in Jammu and Kashmir and beyond is condemnable.
टी20 क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup) मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की जीत पर जश्न मनाने के आरोप में आगरा (Agra) से तीन कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी पर सियासत गरमाती दिख रही है.जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक कॉलेज से गिरफ्तार किये गये कश्मीरी छात्रों को तत्काल रिहा करने की मांग की है. महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, जम्मू-कश्मीर और इससे बाहर कश्मीरी छात्रों पर की गई कार्रवाई निंदनीय है।
#INDvsPAK #MehboobaMufti #ThreeStudentsArrestedAgra