Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हो रही है। भगवा पार्टी के विधायक हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) ने सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि जिन लोगों पर कानून की पालना का जिम्मा है, वो ही उसे तोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे नरेंद्र मोदी ने कृषि क़ानून वापस लिया वैसे ही नीतीश भी शराबबंदी कानून को खत्म करें। विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि सरकार की नासमझी की वजह से बच्चों को जेल में डाला जा रहा है। नौकरशाही पर कोई अंकुश नहीं रह गया है।