The food safety wing of Bihar’s Health Department on Friday issued a notification banning manufacture, sale, storage, distribution and display of pan masala (scented tobacco) across the state.
बिहार की नीतीश सरकार ने पान मसाला को लेकर बड़ा फैसला लिया है...बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दर्जन से अधिक ब्रांड के पान मसाला के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर राज्य में रोक लगा दी है... शराबबंदी के बाद अब राज्य सरकार ने पान मसाला पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने बिहार में बिकने वाले विभिन्न ब्रांड के पान मसाला बिक्री पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है.
#PanMasalaBan #GutkaBanBihar #tobaccoBan