Among root vegetables, arbi is considered to be the most delicious and healthy. It is eaten the most in India and Asia. It has two varieties, one is black while the other is green with stem. Its crop in India is during October to December. In this Video we will tell you facts related to Arabic and its benefits.
अरबी एक ऐसी सब्जी है जो सर्दियों के मौसम में बड़े चाव से खाई जाती है. जड़ वाली सब्जियों में अरबी को सबसे स्वादिष्ट और सेहतमंद माना जाता है. भारत और एशिया में इसे सबसे ज्यादा खाया जाता है. इसकी दो किस्में होती हैं एक काली जबकि दूसरी हरे तने वाली होती है. भारत में इसकी फसल अक्टूबर से दिसंबर के दौरान होती है. तो चलिए आपको बताते हैं अरबी से जुड़े रोचक तथ्य और इसके फायदे.
#Arbi #Taroroot #Arbibenefits