#PurvanchalExpresswayInauguration #PurvanchalExpressway #JaguarMirage2000
Purvanchal Expressway के उद्धाटन के बाद यहां वायुसेना के विमानों ने एयरशो भी दिखाया... जिसमें पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाने वाले विमान शानदार करतब दिखाते हुए नजर आए...इस दौरान राफेल, सुखोई और मिराज जैसे फाइटर जेट ने टच एंड गो ऑपरेशन किया यानी विमान उड़ते हुए आए और जमीन को छूकर दोबारा उड़ गए