Purvanchal Expressway Inauguration: Purvanchal Expressway पर वायुसेना की ताकत। Purvanchal Expressway
#PurvanchalExpressway #PurvanchalExpresswayInauguration #PurvanchalExpresswayLatestNews
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अब सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयर शो हुआ. इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन किया. यानी, विमान उड़ते हुए आते हैं और जमीन छूते ही दोबारा उड़ जाते हैं. ये हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी है. इसे जंग जैसे हालात की तैयारी के तौर पर बनाया गया है.