The match played against Namibia in the T20 World Cup was India's last match in this great event. Not only India but this match proved to be the last match for many veterans. The match played against Namibia for Virat Kohli as T20 captain, Mahendra Singh Dhoni as Indian mentor and former head coach Ravi Shastri proved to be the last match for India. It is obvious that after this moment all the Indian players must have become emotional after seeing their coach saying goodbye to the team.
टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला भारत ने इस महा इवेंट में आखिरी मुकाबला था। न केवल भारत बल्कि ये मैच कई दिगज्जों के लिए आखिरी मुकाबला साबित हुआ। विराट कोहली के लिए बतौर टी20 कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी के बतौर भारतीय मेंटर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए नामीबिया के विरुद्ध खेला गया मुकाबला भारत के लिए आखिरी मैच साबित हुआ। ज़ाहिर सी बात है की इस पल के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी भावुक हुए होंगे अपने कोच को टीम से अलविदा बोलते देख।
#T20WorldCup2021 #RaviShastri #MSDhoni