The T20 World Cup match played between India vs Namibia will be India's last match in this World Cup as India's journey has come to an end with this T20 World Cup after Afghanistan's loss to New Zealand. Let us tell you that with the last match of this World Cup, Indian captain Virat Kohli will step down from the captaincy post of T20, on the other hand, this match will also be the last match of India's legendary coach Ravi Shastri as a coach.
भारत बनाम नामीबिया के बीच खेला जाने वाला टी20 विश्व कप मुकाबला भारत का इस विश्व कप में आखिरी मुकाबला होगा क्युकी अफ़ग़ानिस्तान के न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद भारत का सफर इस टी20 विश्व कप से ख़तम हो गया है। बता दे की इस विश्व कप के आखिरी मुकाबले के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 के कप्तानी पद से हट जाएंगे, वही दूसरी ओर भारत के दिग्गज कोच रवि शास्त्री का भी ये मुकाबला बतौर कोच के रूप में आखिरी मुकाबला होगा।
#T20WorldCup2021 #IndvsNam #RaviShastri