This year's T20 World Cup is going to be very important for India as there are reports that India's head coach Ravi Shastri will resign as India's head coach. This time Ravi Shastri has decided not to pursue his coaching career with India after the T20 World Cup. Let us tell you that Ravi Shastri had knocked in the team in the year 2017 as the head coach of India.After which he got his contract renewed in the year 2019, but according to a BCCI source, Ravi Shastri does not want to take the contract forward.
इस वर्ष होने वाला टी20 विश्व कप भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्युकी ऐसी खबरें है की भारत के मुख्य कोच रवि शस्त्री भारत के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे। रवि शास्त्री ने इस बार टी20 विश्व कप के बाद अपने कोचिंग करियर को भारत के साथ आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दे की रवि शास्त्री ने भारत के मुख्य कोच के रूप में साल 2017 में टीम में दस्तक दी थी। जिसके बाद उन्होंने साल 2019 में अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करा लिया था, मगर BCCI के एक सूत्र के मुताबिक रवि शास्त्री कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं ले जाना चाहते है।
#T20WorldCup2021 #RaviShastri #IndianHeadCoach