In the T20 World Cup, 2 matches are being played on Sunday, November 7, in which the first match is to be played between Afghanistan vs New Zealand. Let us tell you that it will be necessary for both Afghanistan and New Zealand to win this match if they want to make their place in the semi-finals. New Zealand team, who are currently occupying second place in the group stage with 6 points and if New Zealand team wins in today's match, will without any doubt qualify for the semi-finals.
टी20 विश्व कप में रविवार 7 नवंबर के दिन 2 मुकाबले खेले जा रहे है जिसमें पहला मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाना है। बता दे की ये मुकबला अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमों के लिए जीतना ज़रूरी होगा अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो। न्यूज़ीलैंड की टीम ने जिन्होंने इस वक़्त ग्रुप में स्टेज में 6 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया हुआ है और अगर आज होने वाले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम जीत गई तो बिना किसी शंका के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
#T20WorldCup2021 #AfgvsNZWC2021 #IndianFans