In the match played between India and Pakistan on Sunday, India had to face a crushing defeat by 10 wickets. The Indian team's humiliating defeat in Sunday's match has left all the sports lovers in a tizzy and now everyone is hoping for a good comeback from the Indian team. But some Indian fans have become so emotional after the defeat against Pakistan that they are taking out anger on the Indian players for this defeat and it is being targeted at Indian fast bowler Mohammed Shami, in whose last over India got defeated.
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत को 10 विकेट्स से करारी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार से सभी खेल प्रेमियों को काफी चोट पहुंची है और अब सभी भारतीय टीम से एक अच्छे कमबैक की उम्मीद कर रहे है। मगर कुछ भारतीय फैंस पाकिस्तान से मिली हार के बाद इतने भावुक हो गए है की वो भारतीय खिलाड़ियों पर ही इस हार का गुस्सा निकाल रहे है और इसमें निशाना बनाया जा रहा है भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को जिनके आखिरी ओवर में भारत को हार मिली।
#T20WorldCup2021 #IndianFans #Shami