Narak Chaturdashi 2021: हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है। दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। दिवाली को दीपावली के नाम से भी जानते हैं। दिवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी पहचाना जाता है। इस साल छोटी दिवाली 3 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन शाम को मत्यु के देवता यमराज के नाम से भी एक दीपक जलाने की परंपरा है।
#NarakChaturdashi2021 #Chhotidiwali2021 #Diwali