नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। इतना ही नहीं इस दिन यमराज की भी पूजा का विशेष विधान हैं। नरक चतुर्दशी के दिन यम तर्पण (Yam Tarpan) को भी अधिक महत्व दिया गया है। इस दिन सूर्योदय से पहले ही यमराज की पूजा कर ली जाती है और उसके बाद शाम के समय एक बार फिर से यमराज की पूजा की जाती है और यम तर्पण करके दीपक जलाया जाता है तो आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी पर यम तर्पण विधि |
#ChotiDiwali2021 #NarakChaturdashi2021 #YamTarpanVidhi