Whenever the festival season begins, the atmosphere everywhere seems to be changing. As it is seen these days, because many other festivals like Dhanteras, Choti Diwali, Badi Diwali are very near and after few days Diwali festival will be celebrated with great pomp in the country. Choti Diwali is the day after Dhanteras. On this day people light diyas in their homes and celebrate happiness. It is also said that from this day Goddess Lakshmi enters the house. But we know this day as Narak Chaturdashi. There are also many beliefs of this day, which are considered very auspicious to fulfill. But do you know why Choti Diwali is called Narak Chaturdashi? Probably not, so let us tell you about it
जब भी त्योहार के सीजन की शुरुआत होती है, तो हर तरफ का माहौल बदला-बदला नजर आता है। जैसे कि इन दिनों नजर आ रहा है, क्योंकि धनतरेस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली जैसे कई अन्य त्योहार बेहद पास हैं और कुछ ही दिनों बाद देश में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली होती है। इस दिन लोग अपने-अपने घरों में दीये जलाते हैं और खुशियां मनाते हैं। साथ ही कहा जाता है कि इस दिन से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। लेकिन इस दिन को हम नरक चतुर्दशी के नाम से जानते हैं। इस दिन की कई मान्यताएं भी हैं, जिन्हें पूरा करना काफी शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी क्यों कहा जाता है ?
#NarakChaturdashi2021